ब्रैड हॉग ने चुनी दशक की बेस्ट टेस्ट XI, केवल एक ही भारतीय को मिली जगह, जाने कौन है वो
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने इस दशक की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी. ब्रैड हॉग ने अपनी इस टीम में केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी को जगह दी. जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया. इस टीम में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का 1-1 खिलाड़ी शामिल हुआ.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में एलिस्टर कुक और डेविड वॉर्नर को जगह दी. जबकि उन्होंने तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में केन विलियमसन को अपनी टीम में रखा. ब्रैड हॉग ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अपनी टीम में भारतीय कप्तान विराट कोहली को शामिल किया. विराट कोहली उनकी टीम में जगह पाने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं.

ब्रैड हॉग ने नंबर 5 पर स्टीव स्मिथ का चयन किया. उनका मानना है कि जब यह दोनों एक साथ बल्लेबाजी करेंगे तो स्कोरबोर्ड खुद-ब-खुद चलता रहेगा और फैंस का भी पूरा मनोरंजन होगा. उन्होंने अपनी टीम में ऑलराउंडर के रूप में जैक कैलिस को शामिल किया. जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में एबी डिविलियर्स को अपनी टीम में जगह दी. उन्होंने अपनी टीम में पैट कमिंस, डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन को तेज गेंदबाज के रूप में चुना. जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी यासिर शाह को स्पिनर गेंदबाज के रूप में.
ब्रैड हॉग द्वारा चुनी गई बेस्ट टेस्ट इलेवन की टीम
एलिएस्टर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जैक कैलिस, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेल स्टेन, जेम्स एंडरसन, यासिर शाह.