ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पहना अपनी ही फोटो वाला अंडरवियर, मजाक के चक्कर में खुद ही ट्रोल हो गई ICC
नए साल के मौके पर आईसीसी काफी मजाकिया मूड में नजर आई. खुद पहले आईसीसी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टॉक्स को ट्रोल किया था. अब ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन को. लेकिन नाथन लायन से मजे लेने के चक्कर में आईसीसी खुद ही ट्रोल हो गई.

हाल ही में आईसीसी ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें नाथन लायन अपनी ही फोटो वाला अंडरवियर पहने हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने लिखा- गज्जा आकर्षक को नए लेवल पर ले गए हैं. दरअसल, नाथन लायन को उनके करीबी प्यार से गज्जा कहकर पुकारते हैं.

लेकिन आईसीसी को यह करना महंगा पड़ गया. फैंस ने आईसीसी को इसके लिए जमकर ट्रोल किया. फैंस ने सोशल मीडिया पर आईसीसी को लेकर कुछ मजेदार मींस शेयर किए, जिन्हें देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.