इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने रचाई सगाई, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी गर्लफ्रेंड मोली किंग संग सगाई कर ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी. यह दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि बीच में इनके ब्रेकअप की खबरें भी खूब सुर्खियों में रही थीं.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम पर मोली किंग के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- सबसे अच्छा तरीका 2021 को शुरू करने का मोली किंग. ब्रॉड ने अपनी पोस्ट के आखिरी में रिंग वाली इमोजी भी लगाई. मोली किंग ने भी इंस्टाग्राम पर इस पल का फोटो शेयर करते हुए लिखा- हजार दफा हां, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, नए साल की सबसे जादुई शुरुआत. मैं इंतजार नहीं कर सकती स्टुअर्ट ब्रॉड अपने सारे सालों को तुम्हारे साथ बिताने के लिए.

सोशल मीडिया पर इस कपल को हर तरफ से बधाई मिल रही है. फैंस को भी यह जोड़ी काफी पसंद आ रही है. बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले केवल जेम्स एंडरसन ही यह कमाल कर पाए हैं. बता दें कि इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है जिसके लिए टीम शनिवार को श्रीलंका के लिए रवाना होगी.