रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और ऋषभ पंत ने रेस्तरां में खाया 6683 रुपये का खाना, लेकिन फैन ने चुकाया बिल
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम इंजॉय कर रही है. नए साल के मौके पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और शुभमन गिल मेलबर्न के रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे, लेकिन उनका बिल एक फैन ने चुकाया.

भले ही भारतीय टीम ने नए साल के जश्न की पार्टी ना की हो, लेकिन भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इस मौके पर मेलबर्न के रेस्तरां में लंच करने गए. खिलाड़ियों ने लंच कर लिया और जब पैसा देने गए, तब उन्हें पता चला कि उनका दिल नवदीप सिंह नाम के फैन ने भर दिया है. नवदीप ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया.
नवदीप ने लिखा- जब रोहित और अन्य खिलाड़ियों को पता चला तो वो सब उनके पास आए और पैसा लौटाने लगे. लेकिन मैंने मना कर दिया. जब सभी खिलाड़ी जाने लगे तो पंत ने मेरी पत्नी से लंच के लिए शुक्रिया कहा. बता दें कि 3 जनवरी को भारतीय टीम मेलबर्न से सिडनी के लिए रवाना होगी. फिलहाल दोनों ही टीमें मेलबर्न में प्रैक्टिस कर रही है. रोहित शर्मा काफी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्हें बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.
