साल 2020 में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल
साल 2020 खत्म हो चुका है. पिछले साल क्रिकेटरों के लिए कुछ खास नहीं रहा. काफी महीनों तक क्रिकेट के मैदान सूने रहे और क्रिकेटरों को अपने घर में बंद रहना पड़ा. आज हम आपको पिछले साल सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं.

शैनन गेब्रियल
गैब्रियल वेस्टइंडीज के खिलाड़ी है जो साल 2020 में सबसे ज्यादा तीन बार शून्य पर आउट हुए. गैब्रियल ने पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की 9 पारियों में कुल 7 रन बनाए, जिसमें से तीन बार वह अपना खाता भी नहीं खोल सके.
रविचंद्रन अश्विन
भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. पिछले साल रविचंद्रन अश्विन 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए और 2 बार वह 0 रन पर ही पवेलियन लौट गए.

जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने पिछले साल 4 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 20 रन बनाए. इसमें से दो बार वह अपना खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए. लेकिन गेंदबाजी के लिहाज से जसप्रीत बुमराह के लिए पिछला साल काफी अच्छा बीता. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 14 विकेट हासिल किए.