मैच के दौरान अपशब्द बोलना इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा भारी, लगा एक मैच का बैन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की सीमित ओवरों की टीम के मुख्य लेग स्पिनर एडम जंपा पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है. यह बैन मैच में उनके द्वारा बोले गए अपशब्दों की वजह से लगाया गया है. इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जंपा ने 29 दिसंबर को खेले गए मैच में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.

एडम जंपा ने सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच में दुर्व्यवहार किया. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार भी कर लिया, जिस वजह से उनके खाते में एक सस्पेंशन अंक आया है और उन पर $2500 का जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें कि सिडनी थंडर की पारी के 16वें ओवर के दौरान कैलम फर्ग्यूसन ने जंपा की गेंद पर कट किया और 1 रन लिया.

सिडनी थंडर के बल्लेबाज विकेटों के बीच दौड़ रहे थे, तभी जंपा ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. यह सारी बातें स्टंप्स माइक में कैद हो गईं. इस वजह से उन्हें सजा मिली है. एडम जंपा इस साल बीबीएल में 7 विकेट ले चुके हैं. एडम जंपा ऑस्ट्रेलिया के लिए 61 वनडे मैच और 36 T20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 92 विकेट और 39 विकेट हासिल किए हैं.