नए साल से पहले आईसीसी ने जारी की नई टेस्ट रैंकिंग, इस खिलाड़ी ने विराट-स्मिथ को पीछे छोड़ नंबर 1 पर किया कब्जा
अब टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बादशाहत खत्म हो गई है. आईसीसी ने नए साल से पहले गुरुवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी थी. नई टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने नंबर वन की कुर्सी पर अपना कब्जा कर लिया है, जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर और स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

इससे पहले विराट कोहली और केन विलियमसन संयुक्त रूप से पहले स्थान पर कायम थे. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. विलियमसन ने विराट कोहली को 11 अंकों से पछाड़ दिया है और पहले स्थान पर अपना कब्जा कर लिया है.

केन विलियमसन के 890 रेटिंग अंक हैं, जबकि विराट कोहली के 879 रेटिंग अंक है. तीसरे नंबर पर मौजूद स्टीव स्मिथ के 877 रेटिंग अंक है. चौथा नंबर ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशाने (850 अंक) का है. पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम (789 अंक) हैं.