साल 2020 में नए नियमों के साथ खेला गया क्रिकेट, हुए कई बदलाव
साल 2020 में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेले गया. कोरोना वायरस महामारी की वजह से क्रिकेट के मैदान काफी समय तक सूने रहे. अभी भी इस वायरस का प्रकोप जारी है. नया साल शुरू होने वाला है. बता दें कि साल 2020 में क्रिकेट में नए नियम लागू हुए और काफी बदलाव नजर आए.

गेंद पर लार लगाना हुआ बैन
कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने से मना कर दिया. कोई भी खिलाड़ी गेंदबाजी के दौरान लार नहीं लगा सकता. अगर वह दो बार यह गलती करता है तो उसे चेतावनी दी जाएगी और बार बार गलती दोहराने पर उसे सजा मिलेगी.
सेलिब्रेशन पर लगी रोक

विकेट लेने के बाद या मैच जीतने के बाद आप आपस में गले मिलकर या हाथ मिलाकर जश्न नहीं मना सकते. इस पर बैन लगा दिया गया है. अब खिलाड़ी मुट्ठी मिलाकर या कोहनी टकराकर सेलिब्रेशन करते हैं.
बायो बबल हुआ अनिवार्य
कोरोना काल में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का बायो बबल में रहना अनिवार्य कर दिया गया. खिलाड़ी अगर बायो बबल से बाहर निकलते हैं तो उसे सजा मिलती है और उसे टीम से बाहर भी कर दिया जाता है.
दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध
साल 2020 में क्रिकेट बिना दर्शकों से ही खेला गया. स्टेडियम दर्शकों के बिना सूने नजर आए.