ICC ने चुनी दशक की बेस्ट टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम, देखें कौन-कौन से खिलाड़ी हैं शामिल
आईसीसी ने इस दशक की बेस्ट टेस्ट, बेस्ट टी-20 और बेस्ट वनडे टीम की घोषणा कर दी है. आईसीसी ने अपनी बेस्ट टेस्ट टीम का कप्तान विराट कोहली को चुना है. जबकि बेस्ट वनडे टीम की कप्तानी आईसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी को दी और टी-20 टीम का कप्तान भी महेंद्र सिंह धोनी को ही चुना.

आईसीसी की बेस्ट टेस्ट टीम में भारत के केवल 2 खिलाड़ी शामिल हुए. जबकि बेस्ट वनडे टीम में भारत के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली. जबकि T-20 में भारत के चार खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे.
आईसीसी द्वारा चुनी गई दशक की बेस्ट टेस्ट टीम

एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.
आईसीसी द्वारा चुनी गई दशक की बेस्ट वनडे टीम
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, महेंद सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा.
आईसीसी द्वारा चुनी गई दशक की बेस्ट T20 टीम
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.