IND vs AUS: अजिंक्य रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगाया शतक और बना डाले कई बड़े रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने इतिहास रच दिया. अजिंक्य रहाणे इस मैच में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. बतौर कप्तान रहाणे ने शानदार शतक लगाया है और वह अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. रहाणे 200 गेंदों में 104 रन बना चुके हैं.

बता दें रहाणे ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. रहाणे ने यह शतक उस समय लगाया, जब भारतीय टीम को बहुत जरूरत थी. रहाणे, विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे. अजिंक्य रहाणे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 2 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इतना ही नहीं पूरे 21 साल बाद भारत की तरफ से बतौर कप्तान किसी खिलाड़ी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतक लगाया है.

रहाणे से पहले सचिन तेंदुलकर ने यह कमाल किया था, जिन्होंने 1999 में कप्तान के रूप में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा रहाणे ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 2 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रहाणे के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगा चुके हैं. लेकिन इन बल्लेबाजों ने एक-एक शतक लगाया है.