शुभ्मन गिल के लिए High Voltage शायरी, वीडियो को हो रहा है वायरल
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भले ही शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया और क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी शुभमन गिल की पारी से बहुत प्रभावित हुए.

भारतीय फैंस इस युवा बल्लेबाज की शान में हाई वोल्टेज शायरी भी कहने लगे और बार-बार रिपीट कर रहे थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग कहते हुए सुनाई दे रहे हैं- 10 रुप्ये की पेप्सी, शुभमन गिल सेक्सी गिल. इस शायरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे ट्विटर यूजर खूब लाइक कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.
बता दें कि अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शुभमन गिल ने बेहतरीन जुझारू पारी खेली और भारत को ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई. लेकिन शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. लेकिन फिर भी उन्होंने भारत के लिए अच्छा योगदान दिया. गिल 45 रन बनाकर आउट हो गए और अर्धशतक पूरा करने से केवल 5 रन चूक गए.
