ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार 8 पारियों में ये कमाल करने वाले बने चौथे खिलाड़ी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया. ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार आठ पारियों में 25 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए. पिछली 8 पारियों में ऋषभ पंत ने 25, 28, 36, 30, 39, 33, 159*, 29 रन बनाए हैं.

बता दें कि अभी तक कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार 8 से ज्यादा पारियों में 25 या इससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हुआ है. ऋषभ पंत से पहले वैली हैमंड, रूसी सुरती और विव रिचर्ड्स भी यह कमाल कर चुके हैं. बता दें कि ऋषभ पंत मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

ऋषभ पंत ने 40 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 4 चौके जड़े और वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर टिम पेन के हाथों कैच आउट हो गए. बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रन पर ढेर हो गई थी. हालांकि भारतीय टीम 200 का स्कोर पार कर चुकी है.