IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में रहाणे ने लगाया अर्धशतक, टी ब्रेक तक भारत का स्कोर हुआ 189/5
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत ने भारतीय टीम के विकेट गिरते गए. चाय काल तक भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन हो चुका है. बता दें कि रविंद्र जडेजा 4 रन और अंजिक्य रहाणे 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं, जबकि एक विकेट नाथन लायन के खाते में गया है. इस मैच में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है और विराट कोहली की अनुपस्थिति में वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

रहाणे ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अर्धशतक लगा चुके हैं और वह अपनी पारी को शतक में भी तब्दील कर सकते हैं, सबको उनसे यही उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे. ऐसे में भारतीय टीम को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल करनी होगी.