सैयद मुश्ताक अली T-20 टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी करेंगे शिखर धवन, ये गेंदबाज भी करेगा मैदान पर वापसी
अगले महीने सैयद मुस्ताक अली T-20 ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसके साथ बीसीसीआई घरेलू सीजन की शुरुआत होगी. सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है. बता दें कि दिल्ली की टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है. इस 42 सदस्यीय टीम में इशांत शर्मा को भी जगह मिली है.

बता दें कि इशांत शर्मा चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे. ऐसे में उनके पास मैदान पर वापसी करने के लिए यह अच्छा मौका है, क्योंकि फरवरी में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट से 10 से 31 जनवरी के बीच खेला जाएगा जिसके लिए जैव सुरक्षित वातावरण भी तैयार किया जाएगा.

सभी खिलाड़ियों को 2 जनवरी को अपने संबंधित जैव सुरक्षित वातावरण में पहुंचना होगा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप चरण के मैच पूरा होने के बाद रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर फैसला किया जाएगा. खबरों की मानें तो सैयद मुस्ताक अली टी20 टूर्नामेंट ट्रॉफी का आयोजन इस वजह से किया जा रहा है ताकि फरवरी में बीसीसीआई आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी करवा सकें.