IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, कुंबले-बेदी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर से कहर बरपाया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अश्विन के सामने रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी में 3 विकेट हासिल किए. अश्विन ने शुरूआती ओवरों में ही भारतीय टीम को सफलता दिलाई.

रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी के साथ अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 3 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने आठवीं बार यह कारनामा किया है. इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर में 7 बार यह कमाल किया था.

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन के अलावा भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले तो वहीं मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट लिए और एक विकेट रविंद्र जडेजा की झोली में आया. रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ को शून्य पर ही आउट कर दिया, जो एक बड़ी उपलब्धि है.