बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. जिसमें टीम इंडिया पर काफी दबाव रहने वाला है. भारतीय टीम को इस सीरीज में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए मुकाबला जीतना ही होगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में उतरेगी.

यह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत का 100वां टेस्ट मैच होगा. इस मैच में रहाणे के ऊपर बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन की जिम्मेदारी होगी. वैसे रहाणे एक अच्छे टेस्ट बल्लेबाज हैं और वह किसी भी परिस्थिति में आसानी से रन बना सकते हैं.

बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अजिंक्य रहाणे ने शतकीय पारी भी खेली है. रहाणे ने 2014 में यह कमाल किया था और उस मैच में 147 रन बनाए थे. भारत की तरफ से केवल पांच बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतक लगाया है, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
116 – सचिन तेंदुलकर (1999)
195 – वीरेंद्र सहवाग (2003)
169 – विराट कोहली (2014)
147 – अजिंक्य रहाणे (2014)
106 – चेतेश्वर पुजारा (2018)