साल 2020 में T20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले विश्व के टॉप-5 बल्लेबाज, देखे लिस्ट
साल 2020 खत्म होने में बस कुछ दिन बाकी है. वैसे इस साल कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला गया. यह साल खत्म होने जा रहा है तो ऐसे में आज हम आपको इस साल T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले विश्व के टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.

मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं जिन्होंने इस साल T20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 415 रन बनाए. मोहम्मद हफीज ने इस साल टी-20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 56 चौके लगाए हैं.
डेविड मलान
डेविड मलान इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. डेविड मलाड ने इस साल टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 397 रन बनाए. इतना ही नहीं उन्होंने इस साल टी-20 क्रिकेट में कुल 56 छक्के लगाए हैं.
टिम सेफर्ट
टिम सेफर्ट इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने इस साल टी-20 क्रिकेट में कुल 352 रन बनाए. इतना ही नहीं उन्होंने इस साल T20 में 45 चौके भी लगाए.

केएल राहुल
केएल राहुल इस सूची में चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने इस साल T20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 404 रन बनाए. राहुल ने इस साल T20 में 46 चौके भी लगाए.
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने इस साल टी-20 क्रिकेट में 329 रन बनाए और 46 चौके लगाए.