ICC की नई T-20 रैंकिंग हुई जारी, जानें किस पायदान पर हैं विराट कोहली
बुधवार को आईसीसी ने नई T-20 रैंकिंग जारी की जिसमें भारतीय युवा बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. लेकिन कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह आठवें पायदान से सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. बता दें कि आईसीसी T20 रैंकिंग में बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडरों में टॉप रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बनाने में केवल दो ही भारतीय खिलाड़ी कामयाब हुए हैं. यह दोनों खिलाड़ी केएल राहुल और विराट कोहली है.

केएल राहुल के 816 अंक हैं, जबकि जबकि डेविड मैदान के 915 अंक है जो बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं और वहीं बाबर आजम 820 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन विराट कोहली के 697 अंक है और वह टॉप-10 में सातवें नंबर पर हैं. हालांकि वनडे रैंकिंग में वह पहले नंबर पर बने हुए हैं और टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज है.

अगर टीम रैंकिंग की बात करें तो इस समय T20 रैंकिंग में पहले नंबर पर इंग्लैंड की टीम है जिसके 275 रेटिंग अंक हैं. वही दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसके 272 रेटिंग अंक है. भारतीय टीम T20 रैंकिंग में 268 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. जबकि चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम पहुंच गई है, जिसे न्यूजीलैंड से मिली हार की वजह से 3 अंकों का नुकसान हुआ. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 3 अंकों का फायदा हुआ, जिस वजह से वह छठवें पायदान पर पहुंच गई है.