शादी के बंधन में बंधे भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, BCCI और RCB ने दी खास अंदाज में बधाई
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ शादी कर ली. चहल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी. बता दें कि इसी साल अगस्त में दोनों की सगाई हुई थी. चहल और धनश्री की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और उन्हें चारों तरफ से बधाइयां भी मिल रही हैं.

फैंस के साथ-साथ बीसीसीआई और आरसीबी ने भी चहल को शादी की बधाई दी. बता दें कि धनश्री वर्मा एक जानी-मानी यूट्यूबर है, जो यूट्यूब पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी खुद की एक डांस कंपनी भी है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर भी धनश्री वर्मा काफी पॉपुलर है. उनके पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

बीसीसीआई ने चहल और धनश्री वर्मा को शादी की मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया- आप दोनों जिंदगी भर खुश रहे. आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने भी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की बधाई दी और लिखा- युजी कॉट एंड बोल्ड धनश्री. दोनों को पार्टनरशिप की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
