ऋतिक रोशन के बाद आमिर खान के अवतार में दिखे डेविड वॉर्नर, वीडियो देखकर हंसी रोकना है मुश्किल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खत्म हो चुका है. हालांकि पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन वह दूसरे टेस्ट में जरूर खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन डेविड वॉर्नर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं.

हाल ही में डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डेविड वॉर्नर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के अवतार में नजर आ रहे हैं. डेविड वॉर्नर, आमिर खान की तरह एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CI73ZWhF_ke/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल, वीडियो में डेविड वॉर्नर ने आमिर की जगह अपना चेहरा लगा लिया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- रात का वो वक्त, यह काफी चुनौतियों भरा है. बता दें कि यह वीडियो आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का है, जिस पर डेविड वॉर्नर बेहद फनी एक्टिंग करते दिख रहे हैं. फैंस को भी उनका यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.