ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, आठ विकेट से मेजबान टीम ने दर्ज की जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेट के मैदान पर 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकटों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम को करारी हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है.

इस हार के बाद अब टीम इंडिया की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. क्योंकि भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौट आएंगे. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में केवल 191 रन ही बना सकी.

लेकिन मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की. भारतीय टीम की दूसरी पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 36 रनों पर ही पूरी भारतीय टीम ढेर हो गई. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और इसमें भी 1-0 बढ़त बना ली है.