IND vs AUS: भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुडड ने रचा इतिहास, हासिल किया यह खास मुकाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है. जोश हेजलवुड ने भारत की दूसरी पारी में 5 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.

73 साल बाद जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक पारी में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जो अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है. हेजलवुड और पैट कमिंस की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत ही भारतीय टीम दूसरी पारी में 39 रन के भीतर सिमट गई.

यह भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे शर्मनाक स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम ने 1974 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में 42 रन बनाए थे. उस मैच में भारतीय टीम हार गई थी. अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम के हाथ से मैच पूरी तरह से निकल गया है. इस मैच में भारतीय टीम का जीतना नामुमकिन है और ऑस्ट्रेलिया की जीत तय नजर आ रही है.