IND vs AUS: टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा तो पहले ही हो चुकी थी. भारत की तरफ से इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.

यह डे नाइट टेस्ट मैच होगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरून ग्रीन को डेब्यू का मौका मिल रहा है. टॉस से पहले पैट कमिंस ने ग्रीन को बैगी ग्रीन कैप दी. कैमरून ग्रीन छटे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका भी निभाएंगे. जो बर्न्स के साथ मैथ्यू वेड ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.

भारत की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और नॉथन लियोन.