IND vs AUS: पहले टेस्ट में विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, बना सकते हैं ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
17 दिसंबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने वाली है, जो बहुत ही अहम होगा. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौट आएंगे. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. बता दें कि दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस मैच में विराट कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है और साथ में वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे.

विराट कोहली अगर पहले टेस्ट मैच में शतक लगा देते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. एक शतक लगाते ही विराट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. बता दें कि बतौर कप्तान विराट कोहली ने अब तक 41 शतक लगाए हैं और इस मामले में वह रिकी पोंटिंग की बराबरी पर है. लेकिन अगर पहले टेस्ट मैच में विराट एक शतक लगा देते हैं तो वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे.

रिकी पोंटिंग ने 324 मैचों में इतने शतक लगाए थे, जबकि विराट कोहली 188वें मैच में यह कमाल कर सकते हैं, जो अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. बता दें कि विराट कोहली वनडे में बतौर कप्तान 21 और टेस्ट में 20 शतक लगा चुके हैं. जबकि पोंटिंग ने टेस्ट में 19 शतक और वनडे में 22 शतक लगाए थे.