IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए आई अच्छी खबर, इस धाकड़ खिलाड़ी ने शुरू की ट्रेनिंग
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. हाल ही में उन्होंने अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा- रिकवरी अच्छी चल रही है. बता दें कि जडेजा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध T20 मैच के दौरान चोटिल हुए थे.

भारत की पारी के आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा के हेलमेट पर गेंद लगी थी, जिसके बाद वह मैदान पर वापस नहीं लौटे थे और उनकी जगह कनक्शन के रूप में युजवेंद्र को मैदान पर लाया गया था. हालांकि बाद में रविंद्र जडेजा पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया.

बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया था कि रविंद्र जडेजा को पहले टी20 मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा की हालत पर नजर रखे हुए है. हालांकि बाद में बीसीसीआई ने कहा था कि जडेजा मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनके कुछ जरूरी स्कैन होने हैं. रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है.