2025 तक पूरी तरह से बदल जाएगी भारतीय T-20 टीम, तब ऐसी होगी संभावित प्लेइंग XI
पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मौजूदा समय में भारतीय टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी भी है, जो काफी सालों से खेल रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि भारतीय टीम 2007 के बाद कोई भी T20 विश्वकप नहीं जीती है. हालांकि अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि 2025 तक भारतीय T20 टीम पूरी तरह से बदल जाएगी और तब प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, आपको बताते हैं.

सलामी बल्लेबाज
2025 तक रोहित शर्मा और शिखर धवन का भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करना संभव नहीं होगा. उस समय केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
मध्यक्रम
मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या संभाल सकते हैं.

गेंदबाज
गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, नवदीप सैनी और टी. नटराजन जैसे गेंदबाजों के कंधों पर होगी.