केवल बल्लेबाजी में ही नहीं गेंदबाजी में भी हिट थे हिटमैन, इन 5 बल्लेबाजों को बना चुके हैं अपना शिकार
रोहित शर्मा मौजूदा समय में विश्व के खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. वनडे और टी-20 क्रिकेट में रोहित के नाम ना जाने कितने रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन आपको बता दें कि रोहित एक समय गेंदबाजी भी किया करते थे और उन्होंने वनडे क्रिकेट में कई बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, जिनको 2011 में डरबन में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाया था. रोहित की गेंद पर एबी डिविलियर्स हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट हो गए थे.

क्रिस गेल
क्रिस गेल विश्व के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. बता दें कि 2009 में किंग्सटन में खेले गए मैच में रोहित ने क्रिस गेल को गौतम गंभीर के हाथों कैच आउट करवाया था. उस समय क्रिस गेल 64 रन बनाकर आउट हुए थे.
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान हैं, जिनको रोहित शर्मा ने कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के पहले मैच में अपना शिकार बनाया था.
मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन 2012 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के सातवें मैच में रोहित ने मैथ्यू वेड का विकेट निकाला था.
जेपी डूमिनी
जेपी डूमिनी को भी रोहित शर्मा अपना शिकार बना चुके हैं. यह कमाल रोहित ने 2011 में खेले गए मैच में किया था.