वनडे क्रिकेट में दौड़कर 100 रन बनाने वाला एकमात्र भारतीय बल्लेबाज, नाम जानकर होगा गर्व
क्रिकेट की दुनिया में वनडे क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड बने हैं और कई अनोखे रिकॉर्ड टूटे भी है। वनडे फॉर्मेट में कई बल्लेबाज ऐसे हैं जो चौके छक्के लगाने के साथ साथ तेजी से दौड़कर रन बटोरने के लिए भी जाने जाते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही बल्लेबाज भारतीय टीम में भी शामिल है जिसने वनडे क्रिकेट के दौरान पूरे 100 रन मात्र दौड़कर ही बना दिए थे।

वह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम में रन मशीन के नाम से मशहूर टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने यह अविश्वसनीय रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई अपनी नाबाद 160 रन की पारी के दौरान बनाया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई इस पारी में विराट कोहली ने 100 रन एक-दो और तीन रन दौड़कर बना लिए थे। लेकिन वनडे क्रिकेट की एक पारी में दौड़कर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के नाम है। यूएई के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 112 रन दौड़कर बनाए थे।