IND vs AUS: भारत के विरुद्ध टिम पेन से करानी चाहिए ओपनिंग, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने की सिफारिश
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ का कहना है कि भारत के विरुद्ध आगामी टेस्ट सीरीज में कप्तान टिम पेन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना चाहिए. बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर भी नहीं खेल पाएंगे और विल पुकोवस्की भी चोटिल हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने ओपनिंग कौन करेगा, यह बड़ा सवाल है.

फॉक्स क्रिकेट से मार्क वॉ ने कहा- मैं चाहूंगा कि टिम पेन पारी का आगाज करें. मैं मैथ्यू वेड और कैमरून ग्रीन को भी टीम में रखना पसंद करूंगा. पेन और मार्कस हैरिस पारी का आगाज करें. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी शुरू करते रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत के खिलाफ ओपनिंग कर सकते हैं और कामचलाऊ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में होगा. तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी में और चौथा टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.