अगले साल 10 अप्रैल के बाद खेला जाएगा IPL, इन 3 वेन्यू पर हो सकते हैं मुकाबले
आईपीएल के 14वं सीजन की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले साल आईपीएल 10 अप्रैल के बाद शुरू होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड का भारत दौरा 28 मार्च को खत्म होगा जिसके बाद ही आईपीएल का 14वां सीजन शुरू हो सकेगा.

बीसीसीआई ने गुरुवार को भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज टीम की घोषणा की थी. 28 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा. इसके बाद खिलाड़ियों को 10 दिन का ब्रेक मिलेगा, तभी वह अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ पाएंगे. ऐसे में आईपीएल के अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

अगले आईपीएल सीजन के लिए मेगा ऑक्शन भी होगा. अगर इस आईपीएल सीजन में दो नई टीमें भी जोड़ती है तो आईपीएल शुरू होने में देर हो सकती है. अगर आईपीएल से पहले हालात ठीक नहीं होते हैं तो महाराष्ट्र में आईपीएल का 14वां सीजन खेला जा सकता है. अकेले मुंबई में ही दो इंटरनेशनल स्टेडियम (वानखेड़े और ब्रेबोर्न) हैं. पुणे और नागपुर में भी इंटरनेशनल स्टेडियम हैं.