IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया नाम
17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई को जस्टिन लैंगर ने बताया कि भारत के विरुद्ध पहले टेस्ट में शॉन मार्श ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें कि डेविड वॉर्नर चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने दूसरे सलामी बल्लेबाज का संकट पैदा हो गया है. दूसरे बल्लेबाज की तलाश जारी है.

अगर शॉन मार्श की बात करें तो वह जून 2019 में श्रीलंका के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आखिरी वनडे मैच खेले थे. जबकि आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने पिछले साल जनवरी में भारत के विरुद्ध ही खेला था. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होने वाला टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा.

जस्टिन लैंगर ने कहा- आप उम्र अधिक होने के कराण किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकते. वह अपने आपको साबित करने के लिए हरसम्भव कोशिश कर रहे हैं. शेफील्ड शील्ड में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वह एक बड़ा नाम हैं और इस कारण वह हमारे लिए लिए सम्भावित ओपनर हो सकते हैं.