ऑस्ट्रेलिया A के विरुद्ध बल्लेबाज हुए फ्लॉप, लेकिन बुमराह ने लगाया करियर का पहला अर्धशतक
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा वार्मअप मैच खेल रही है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम ने बल्लेबाजी को चुना. चाय काल के बाद भारतीय टीम 194 रन बनाकर ढेर हो गई. भारतीय टीम के बल्लेबाज इस पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.

लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया. इस मैच में मयंक अग्रवाल 2 रन बनाकर और पृथ्वी पर 40 रन बनाकर आउट हो गए. गिल भी 43 रन बना सके और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर चलते बने. अजिंक्य रहाणे चार और ऋषभ पंत भी 5 रन बना पाए.

रिद्धिमान साहा इस मैच में 0 पर आउट हो गए. भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. भारतीय टीम 123 रन पर अपने 9 विकेट गवां चुकी थी. इसके बाद बुमराह ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर बेहतरीन पारी खेली. बुमराह ने 55 रन बनाए. उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. बता दें कि बुमराह और मोहम्मद सिराज के बीच 10वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से खेला जाएगा.