एक सेठ के पास सभी सुख-सुविधाएं मौजूद थीं, लेकिन फिर भी उसे रात में नींद नहीं आती थी, एक दिन उसके गांव में एक प्रसिद्ध संत आए, सेठ ने अपनी परेशानी के बारे में संत को बताया
किसी गांव में एक सेठ रहता था, जो बहुत ही ज्यादा धनवान था। उसके पास बड़ी हवेली थी और बहुत सारे नौकर-चाकर थे। उसके पास सुख-सुविधा की हर चीज थी। लेकिन फिर भी उस सेठ को नींद ना आने की समस्या थी। उसे नींद आ जाती तो बुरे बुरे सपने आते और बेचैनी बनी रहती। सेठ ने का भी इलाज करवाया। लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ।
एक बार एक बहुत ही जाने-माने संत उस गांव में आए, जो लोगों की समस्याओं को चुटकियों में हल कर देते। सेठ ने सोचा कि मैं भी संत के पास जाकर अपनी समस्या का समाधान पूछता हूं। सेठ संत के पास गया और उन्हें सारी बात बताई। संत ने कहा- आपकी समस्या का कारण अपंगता है।
सेठ ने आश्चर्य से संत की ओर देखा और बोले- नहीं महात्मा, मेरी तबीयत ठीक है। आप मुझे फिर अपन क्यों कह रहे हैं। संत ने हंसते हुए सेठ से कहा- अपंग वह नहीं होता, जिसके अंग कम हों। वास्तव में अपंग वह मनुष्य होता है, जो हाथ-पैर होने के बावजूद भी उनका उपयोग नहीं करता।
संत ने सेठ से पूछा- बताओ तुम दिन में क्या काम करते हो। सेठ बोला- मैं दिन भर खाली रहता हूं। मेरा सारा काम नौकर-चाकर करते हैं। संत ने कहा- यही तुम्हारी परेशानी है। अगर तुम अपनी इस बीमारी से बचना चाहते हो तो मेहनत करो, ताकि तुम थक जाओ और ऐसा करने से तुम्हारी परेशानी 2 दिन में ही दूर हो जाएगी। सेठ समझ गया कि आखिर उसने क्या गलती की है।
लाइफ मैनेजमेंट
आप जितना आराम करेंगे, आपके शरीर में उतना ही आलस आएगा और आप मोटे होते जाएंगे, जिससे कई बीमारियां आपके शरीर में घर बना लेंगी। इसीलिए जितना संभव हो सके, कुछ ना कुछ काम करना चाहिए। ताकि आपका शरीर फुर्तीला बना रहे और आप बीमारियों से बचे रहें।