वनडे और टी-20 सीरीज हुई खत्म, अब भारत खेलेगा टेस्ट सीरीज, जाने कब, कहां, किस समय खेले जाएंगे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज भी खत्म हो चुकी है, जिसको टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. इससे पहले दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. दोनों देशों के बीच अब टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर से शुरू होगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा.

बता दें कि टेस्ट सीरीज के अंतर्गत दोनों टीमें चार मुकाबले खेलेगी. यह मुकाबले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहले पायदान पर पहुंचना चाहेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलकर ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौट आएंगे.

ऐसे में भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराना बहुत ही मुश्किल होने वाला है. टेस्ट सीरीज के मैच कब, कहां और किस समय खेले जाएंगे. यह जान लीजिए.
भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
IND v AUS, 1st Test: 17-21 दिसंबर के बीच, एडिलेड ओवल, सुबह 9:30 बजे से
IND v AUS, 2nd Test: 26-30 दिसंबर के बीच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सुबह 5 बजे से
IND v AUS, 3rd Test: 7-11 जनवरी के बीच, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सुबह 5 बजे से
IND v AUS, 4th Test: 15-19 जनवरी के बीच, ब्रिसबेन का गाबा मैदान, सुबह 5.30 बजे से.