IND vs AUS: तीसरे T-20 में भले ही हारी टीम इंडिया, लेकिन कप्तान कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया. मंगलवार को खेले गए अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम 12 रनों से हार गई. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 186 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन टीम इंडिया 174 रन ही बना पाई. भले ही इस मैच में भारतीय टीम हार गई, लेकिन कप्तान कोहली ने 85 रन की बेहतरीन पारी खेल और कई रिकॉर्ड बना डाले.

विराट कोहली ने इस मैच में 61 गेंदों में 85 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए. यह विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध T20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध विराट ने नाबाद 90 रन की पारी खेली थी.
विराट ने इस मैच में 41 गेदों में अपना 25वां अर्धशतक पूरा किय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली, जिनके अंतरराष्ट्रीय T20 में 25 अर्धशतक हैं.

विराट कोहली ने आस्ट्रेलियाई धरती पर अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सातवीं बार अर्धशतकीय पारी खेली है जो एक रिकॉर्ड है.
विराट कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वीं बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है.