Jan 14, 2022, 15:06 IST

करियर के अंतिम वनडे मैच में जीरो पर आउट हुए थे ये पांच भारतीय बल्लेबाज, नाम जानकर होगी हैरानी

NNNN

ओडीआई और T20 क्रिकेट को आजकल काफी पसंद किया जाता है. किसी भी खिलाड़ी के लिए डेब्यू मैच बहुत ही खास होता है. डेब्यू मैच में हर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करना चाहता है. ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए अंतिम मैच भी बहुत ही खास होता है और वो अपने आखिरी मुकाबले को यादगार बनाना चाहते हैं. लेकिन कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो कि अपने अंतिम ओडीआई मैच में शून्य पर ही आउट हो गए. आज हम आपको भारतीय टीम के उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपने करियर के अंतिम वनडे मुकाबले में जीरो पर आउट हो गए थे.

वीवीएस लक्ष्मण 

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का टेस्ट क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा. लेकिन वो वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. लक्ष्मण ने अपना अंतिम मुकाबला 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. 

संजय बांगड़ 

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय बांगड़ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सफलता हासिल की. उन्होंने भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 15 ओडीआई मुकाबले खेले. उन्होंने अपने करियर का अंतिम वनडे मुकाबला ज़िंबाब्वे के विरुद्ध खेला था. अपने करियर के आखिरी वनडे मैच में उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ 4 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. 

दीपदास गुप्ता 

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने पांच ओडीआई मुकाबले खेले. उन्होंने अपने ओडीआई का अंतिम मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था. जहां वो शून्य पर ही आउट हो गए थे.

नवजोत सिंह सिद्धू 

90 के दशक में नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा थे. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 136 वनडे मैच खेले .लेकिन वह अपने अंतिम ओडीआई मैच में गोल्डन डक आउट हुए थे. 

क्रिस श्रीकांत 

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज श्रीकांत 1983 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे. लेकिन वह अपने अंतिम दो ओडीआई पारियों में डक पर आउट हुए थे.

Advertisement