19 जनवरी से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज तीन मैचों की होगी. भारतीय टीम ने 2017-18 में भी दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और वनडे सीरीज खेली थी. पिछले दौरे पर दोनों टीमों के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे भारतीय टीम ने 5-1 से अपने नाम किया था. यह भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में पहली जीत थी. पिछले दौरे पर भारतीय टीम की तरफ से वनडे सीरीज में विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
विराट कोहली ने बनाए थे 558 रन
विराट कोहली ने पिछले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज में 6 मैचों में 558 रन बनाए थे. उन्होंने तीन शतक लगाए थे और उनका औसत 186 का रहा था. विराट ने सीरीज में कुल 54 चौके और 6 छक्के लगाए थे.
कुलदीप यादव ने चटकाए थे सबसे ज्यादा विकेट
पिछले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए थे. 6 मैचों में उन्होंने 17 बल्लेबाजों को आउट किया था.
चहल ने भी दिखाया था दम
पिछले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल ने 6 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 5 विकेट हॉल भी निकाला था.