बुधवार को नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल की. इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने शतक लगाया. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां तो जोस बटलर ने बटोरी. इस मैच में उन्होंने ऐसा अजीबोगरीब शॉट खेला, जो उनका वीडियो वायरल हो गया. नीदरलैंड के गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने खराब गेंद फेंकी, जिस पर बटलर ने विकेट के बाहर जाकर छक्का जड़ दिया.
यह वीडियो देख फैंस की तो हंसी ही नहीं रुक रही है. इंग्लैंड टीम की कप्तानी इस मुकाबले में जोस बटलर ने की थी और वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे. जोस बटलर ने इस मुकाबले में 64 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के भी लगाए. 29वें ओवर के दौरान जब पॉल वैन मीकेरेन गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने स्लोअर गेंद डालने का प्रयास किया.
nulljust @josbuttler things❤️🔥🐐 pic.twitter.com/MpqIoGrh9a
— Nathish Adhiyan (@NathishAdhiyan) June 22, 2022
लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई और दो टिप्पा खाकर बटलर के पास पहुंची. बटलर ने विकेट के बाहर जाकर स्क्वायर लेग की दिशा में जोरदार शॉट खेला और छक्का बटोरा. अंपायर ने इस गेंद पर बटलर को फ्री हिट दिया और अगली गेंद पर भी उन्होंने छक्का मारा और इस तरह से इंग्लैंड को 29वें ओवर में 26 रन मिल गए. इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड से मिले 244 रन के लक्ष्य को 30.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.