May 14, 2022, 10:35 IST

2007 T20 वर्ल्ड कप खेलने वाले इन पांच भारतीय क्रिकेटरों ने अब तक नहीं लिया है क्रिकेट से संन्यास

KLKKL

भारतीय टीम ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ था. उस समय भारतीय टीम के लिए खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी युवा थे, जिनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो आज भी क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. आइए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में.

महेंद्र सिंह धोनी 

महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो 2 साल पहले ही संन्यास ले चुके हैं. लेकिन आईपीएल में वह अभी भी खेलते हैं. 

रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा 2007 T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे थे और चार मैचों में उन्हें 88 रन बनाए थे. फिलहाल वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और 2022 T20 वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे.

पीयूष चावला 

पीयूष चावला ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं खेला था. लेकिन वह टीम का हिस्सा थे और उस समय 18 साल के थे. पीयूष चावला ने अभी भी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है.

दिनेश कार्तिक 

दिनेश कार्तिक भी 2007 की T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. आज भी कार्तिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और उनको T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग भी उठ रही है.

रॉबिन उथप्पा 

रॉबिन उथप्पा ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 113 रन बनाए थे. वह अब भी क्रिकेट खेल रहे हैं और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. लेकिन कभी भी वो भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके.

Advertisement