Nov 25, 2022, 10:34 IST

टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे स्पेल, जब 4 ओवर में गेंदबाजों ने लुटाए खूब रन

D

T20 क्रिकेट में गेंदबाजों को 4 ओवर के स्पेल फेंकना पड़ता है. ऐसे में इस फॉर्मेट में गेंदबाजों के ऊपर काफी दबाव होता है, क्योंकि बल्लेबाज तेज गति से रन बनाते हैं. T20 क्रिकेट इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है जब 4 ओवर के स्पेल में गेंदबाजों ने बहुत ज्यादा रन लुटा दिए. एक गेंदबाज तो ऐसा है जो रन लुटाने के मामले में शतक पूरा करने से बस कुछ ही रन चूक गया था. 

T20 क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगे स्पेल

मैककिर्नन - 4 ओवर 82 रन
सरमद अनवर - 4 ओवर 81 रन
बेन सैंडरसन - 4 ओवर 77 रन
एंथोनी मार्टिन - 4 ओवर 70 रन

टी20 इंटरनेशनल में सबसे महंगे स्पेल

कसुन रजिता - 4 ओवर 75 रन
तुनाहन तुरान - 4 ओवर 70 रन
बैरी जे मैकार्थी - 4 ओवर 69 रन
काइल एबॉट - 4 ओवर 68 रन

T20 क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर मैटी मैककिर्नन ने फेंका, जिन्होंने 4 ओवर में 82 रन लुटा डाले और उनका इकोनामी रेट 20.50 रहा. यह T20 क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे महंगा स्पेल है. बड़ी बात तो यह रही कि इतने रन लुटाने के बावजूद मैटी मैककिर्नन एक विकेट भी नहीं निकाल सके. उन्होंने एक ओवर में तो 35 रन लुटाए थे.

Advertisement