Jun 23, 2022, 13:15 IST

क्रिकेट इतिहास का वो मुकाबला जब 12 खिलाड़ी मिलकर बना पाए थे केवल 36 रन, कोई भी बल्लेबाज नहीं छू सका था दहाई का आंकड़ा

CNNCN

भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन भारतीय टीम के नाम कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जो भारतीय टीम के नाम दर्ज हैं. भारतीय टीम ने 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक टेस्ट मैच खेला था, जिसकी दूसरी पारी में टीम इंडिया 36 रन पर ही ढेर हो गई थी और भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

यह रिकॉर्ड था टेस्ट इतिहास का सबसे लोएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम यह मुकाबला खेलने उतरी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 244 रन ही बना पाई. उस मुकाबले में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 74 रन की पारी खेली थी. भारत से मिले लक्ष्य के जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना सकी. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो केवल 36 रन पर ढेर हो गई.

इस पारी में भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका था. टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब 11 बल्लेबाज और अतिरिक्त में से कोई भी दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाया. तीन भारतीय खिलाड़ी तो इस पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. जबकि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली 4 रन बना सके थे. यह मुकाबला भारतीय टीम ने गवां दिया था.

Advertisement