दुनिया का हर बल्लेबाज चाहता है कि वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए. लेकिन टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने के लिए बल्लेबाजों को बहुत सारी चुनौतियां झेलनी पड़ती हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी यह कमाल ही कर चुके हैं. आज हम आपको क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों के अलावा आईपीएल में भी शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. अब तक केवल 3 ही भारतीय खिलाड़ी ये कमाल कर पाए हैं.
सुरेश रैना
सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. रैना ने टेस्ट में 1, वनडे में 5 और T20 में 1 शतक लगाया. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी एक शतक लगाया.
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. रोहित ने T20 में 4, टेस्ट में 8 और वनडे में 29 शतक लगाए हैं. जबकि आईपीएल में उनके बल्ले से केवल एक शतक निकला है.
केएल राहुल
केएल राहुल का नाम भी सूची में शामिल है. केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने के अलावा आईपीएल में चार शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 7, वनडे में 5 और T20I में 2 शतक लगाए हैं.