भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने के बाद अपनी जगह पक्की करना बहुत ही मुश्किल है. हर साल भारतीय टीम में कई युवा क्रिकेटर डेब्यू करते हैं. लेकिन उनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो कि एक-दो मैच खेलने के बाद टीम से बाहर कर दिए जाते हैं और अपनी जगह भी खो देते हैं. हाल ही में एक भारतीय क्रिकेटर ने भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर बड़ी बात कही है.
हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी ऋषि धवन की. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषि धवन का सालों बाद दर्द झलका है. ऋषि धवन ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा- 4 सालों तक आईपीएल में खेलने और भारत के लिए खेलने के बाद भी मुझे टीम से बाहर कर दिया गया. उसके बाद आगे 5 सालों तक मुझे नहीं चुना गया.
घरेलू क्रिकेट में मेरे प्रदर्शन को कोई भी नहीं देख रहा है. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन मेरे ऊपर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. यह काफी बुरा था, जो कि अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मुझे मौके नहीं मिल रहे थे. मेरे अंदर काफी दर्द था. मैं अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं मानता हूं कि जब मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिला तो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सका. जैसी मुझसे उम्मीद की जा रही थी. लेकिन मुझे भरोसा था कि मैं अच्छा कर सकता हूं.
बता दें कि इस आईपीएल सीजन ऋषि धवन ने 5 साल बाद वापसी की है. पंजाब की टीम ने उन्हें मेगा नीलामी में 55 लाख में खरीदा था. वह घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होने भारतीय टीम के लिए 2016 में डेब्यू किया था और उन्होंने वनड़े तीन मैच खेले थे.