Oct 25, 2023, 13:30 IST

आपने बहुत सी जगह “i.e.” और “e.g.” लिखा देखा होगा, लेकिन क्या आप इन दोनों मतलब जानते हैं

B

अंग्रेजी भाषा के कुछ शब्द ऐसे हैं जो कंफ्यूज कर देते हैं. विशेषज्ञों को भली-भांति उनका ज्ञान हो. लेकिन अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान रखने वाले लोग कभी कभी परेशान हो जाते हैं. इन छोटे-छोटे शब्दों से ही बड़े लोग हमारी विशेषज्ञता का पता करते हैं.

G

अंग्रेजी भाषा के पत्राचार में “i.e.” और “e.g.” शब्दों का उपयोग अक्सर किया जाता है. बहुत से लोग दोनों को एक दूसरे का विकल्प मान कर उपयोग कर लेते हैं. पढ़ने वाला यह आसानी से समझ जाता है कि लिखने वाले की समझ में थोड़ी सी गड़बड़ है. लेकिन इन दोनों में काफी अंतर होता है जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
“i.e.” और “e.g.” किस भाषा से आए, अंग्रेजी एवं हिंदी अर्थ क्या है
यह दोनों लैटिन भाषा से आए हुए अंग्रेजी शब्द है. ‘i.e.’ का लैटिन में पूर्ण रूप ‘id est’ होता है, जिसका अर्थ अर्थात् होता है. जबकि ‘e.g.’ का पूर्ण रूप ‘exempli gratia’ होता है, जिसका मतलब उदाहरणार्थ होता है. अंग्रेज़ी लेख पढ़ते हुए ‘i.e.’ को ‘that is’ और ‘e.g.’ को ‘for example’ पढ़ा जाता है.

Advertisement