Oct 26, 2023, 12:05 IST

आग की लौ हमेशा ऊपर की तरफ क्यों जाती है नीचे क्यों नहीं, क्या उस पर गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता, जानिए

एस

पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण कितना शक्तिशाली है यह तो आप सब जानते ही हैं. कोई भी चीज हवा में तैरने के बाद जमीन पर ही आ जाती है. हालांकि आपने देखा होगा कि आग की लौ हमेशा आसमान की तरफ ही लपकती है. सवाल यह है कि आग की लपटों पर क्या गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव नहीं पड़ता. यह आग की लपटे कैसे गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से मुक्त रहती हैं.

एक्स

कैंपियन स्कूल के विद्यार्थी अधिराज प्रताप ने इस प्रश्न का उत्तर खोजने की कोशिश की. अधिराज ने काफी विश्लेषण के बाद कुछ तथ्य निकालें जिनके मुताबिक, सभी वैक्स अनिवार्य रूप से हाइड्रोकार्बन होते हैं. यानी इनमें हाइड्रोजन और कार्बन परमाणुओं की संख्या होती है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कार्बन डाइऑक्साइड के कणों का वजन ऑक्सीजन से कम होता है. इसी वजह से ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड के कणों को धक्का देते हुए नीचे की तरफ चले जाते हैं.
कार्बन डाइऑक्साइड हल्की होती है इस वजह से ऊपर की तरफ जाती है. जबकि ऑक्सीजन भारी गैस है इसीलिए नीचे रहती है. जब हम अग्नि प्रज्वलित करते हैं तो इनके जलने से गर्म गैसें निकलती है जो वायुमंडल में उपस्थित ऑक्सीजन को नष्ट करती है. जो आग की लपटें हमें दिखाई देती हैं, उनका आकार उस माध्यम पर निर्भर करता है जिसका उपयोग आग जलाने में किया जाता है.
कुल मिलाकर आग ऊपर की तरफ नहीं जाती बल्कि वह तो पृथ्वी की तरफ आ रहे ऑक्सीजन के कणों को नष्ट कर रही होती है. इस प्रक्रिया में जो दृश्य उपस्थित होता है, उससे ऐसा लगता है कि आग ऊपर की तरफ भड़क रही है. जबकि असल में ऐसा होता है कि ऑक्सीजन के कण गर्म गैसों पर हमला कर देते हैं और गर्म गैसों के कण तितर-बितर हो जाते हैं.

Advertisement