आपने अक्सर देखा होगा कि लोग आजकल 10 हजा, 20 हजार को 10K या 20K लिखते हैं. शायद आप भी ऐसा ही करते हो. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यहां K की जगह T का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता, आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण.
वैसे Thousand के लिए T का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं होता. बल्कि K का उपयोग किया जाता है. कई रिपोर्ट में बताया गया है कि इस K की कहानी ग्रीक वर्ड ‘Chilioi’ से शुरू हुई, जिसका अर्थ है हजार. पहले ग्रीक में हजार के लिए K का उपयोग किया जाता था. हालांकि इसका मतलब पूरे-पूरे 1000 अकाउंट से नहीं है, बल्कि इसका मतलब हजारों काउंट से है. बाइबिल में भी इसके बारे में बताया गया है.
फ्रेंच ने इस शब्द को अपना लिया. जो बाद में Kilo बना. इसके बाद किलो को हजार से जोड़कर उपयोग किया जाने लगा. जिस किसी को भी हजार से गुणा करना होता था, वह किलो का इस्तेमाल करने लगा. जैसे 1000 ग्राम का बना किलोग्राम, 1000 मीटर का किलोमीटर आदि. यानी कि एक हजार के लिए किलो का उपयोग किया जाता है.
इस वजह से किलो हजार का प्रतीक बन गया. ऐसे में किलो के लिए के का उपयोग किया जाता है. इसलिए K, Thousand की वजह से नहीं बल्कि किलो की वजह से के उपयोग में आया. यही कारण है कि जब भी 10,000 लिखते हैं तो 10K लिखा जाता है और 50000 के लिए 50K.