हर कोई परफ्यूम का इस्तेमाल तो जरूर करता है. परफ्यूम का इस्तेमाल करते हुए आपने महसूस किया होगा कि यह आपको ठंडा लगता है. ऐसा ही कुछ पेट्रोल के साथ भी होता है. गर्मी में रखे होने के बावजूद भी ये ठंडे लगते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. आइए जानते हैं परफ्यूम के ठंडा लगने के कारण
क्यों होता है ऐसा?
तरल पदार्थ जैसे पानी, अल्कोहल, पेट्रोल आदि में ताप देने पर यह हवा में गैस के रूप में उड़ जाते है. लेकिन परफ्यूम और पेट्रोल आदि को गैस में परिवर्तन होने में समय नहीं लगाते हैं और जल्दी से परिवर्तित हो जाते हैं. परफ्यूम में कई रासायनिक पदार्थ होते हैं.
परफ्यूम हथेली पर डालते ही अल्कोहल गैस के रूप में आने का प्रयास करेगा. इसके अलावा वह आपके हाथ की गर्मी को लेकर खुद गैस में बदल जाएगा और हवा में उड़ जाएगा. इस तरह आपके हथेली से गर्मी निकल जाएगी. आपका शरीर गर्म होता है और फिर लिक्विड ठंडा लगने लगता है.
यही कारण है कि किसी भी सतह को ठंडा रखने के लिए पानी डाला जाता है. पानी सतह की गर्मी को खुद में अवशोषित कर वाष्प में परिवर्तित हो जाता है और गर्मी निकल जाने के कारण सतह भी ठंडी हो जाती है. कुछ ऐसा ही पेट्रोल के साथ होता है और यही कारण है कि यह पदार्थ ठंडा लगने लगते हैं.