Nov 3, 2023, 15:00 IST

महिला अपनी सहेली के बच्चे का डायपर बदल रही थी, तभी उसकी नजर ऐसी चीज पर पड़ी, जिसे देख उड़ गए उसके होश

एच

दोस्ती का रिश्ता बहुत ही खास होता है. जो बातें हम किसी से नहीं कर पाते, वो दोस्तों से कर लेते हैं. लेकिन जब इस रिश्ते में धोखा मिले तो इंसान का दिल टूट जाता है. ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ, जिसे उसकी ही सहेली से धोखा मिला. प्रेगनेंसी के बाद सहेली की मदद करने गई महिला को जब पता चला कि उसके पीठ पीछे उसके पति और उसकी सहेली के बीच अफेयर चल रहा था और दोनों का एक बच्चा भी हो गया तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई.

बी

चार बच्चों की मां अपनी सहेली की डिलीवरी के बाद उसकी मदद करने के लिए उसके घर पर रुकी हुई थी. जब नवजात बच्चे का डाइपर बदलते हुए महिला ने उसके शरीर पर वह बर्थमार्क देखा, जो उसके पति और बेटे के शरीर पर मौजूद है. इस निशान को देखकर महिला कंफ्यूज हो गई और फिर उसने अपना दिमाग चलाया. निशान देखकर उसे यह समझ आ गया कि उसकी सहेली का बच्चा उसके पति का भी बच्चा है. उसकी सहेली के बच्चे के गर्दन पर भी वही निशान था, जो उस महिला के बाकी बच्चों के शरीर पर था.
महिला ने टिकटॉक वीडियो शेयर कर अपने साथ हुई घटना का खुलासा किया. महिला की सहेली ने यह बात स्वीकार कर ली कि यह बच्चा उसके ही पति का है. इस घटना के बाद दोनों अलग हो गए. लेकिन महिला ने बताया कि उसने अपनी सहेली से रिश्ते ठीक कर लिए, क्योंकि उसकी बच्ची और मेरे बच्चे आपस में भाई-बहन हैं.

Advertisement