Oct 19, 2023, 13:30 IST

मूंछों वाली वो राजकुमारी जिसके प्यार में पागल होकर 13 लोगों ने कर ली थी आत्महत्या

एच

आजकल वही लड़कियां खूबसूरत मानी जाती है, जो दुबली-पतली हो, जिनके चेहरे पर दाग धब्बे ना हो. लेकिन 19वीं सदी में ऐसा नहीं था. उस समय मोटी लड़कियों को खूबसूरत माना जाता था. ईरान की राजकुमारी की खूबसूरती के किस्से आज भी याद किए जाते हैं.

जी

ईरान की राजकुमारी ताज अल कजर सुल्ताना की घनी आइब्रो और मूंछें हुआ करती थी. वह काफी मोटी थी. उस दौर में उन्हें काफी सुंदर माना जाता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय बड़ी संख्या में नौजवान उस राजकुमारी की खूबसूरती के दीवाने थे और उससे शादी करना चाहते थे.
लेकिन राजकुमारी ने उनके प्रस्तावों को ठुकरा दिया. इसी वजह से लगभग 13 नौजवानों ने खुदकुशी कर ली थी. दरअसल राजकुमारी की शादी पहले ही अमीर हुसैन खान शोजा ए सल्तनेह के साथ हो चुकी थी. उनके चार बच्चे थे. हालांकि बाद में उनका तलाक हो गया.
जी
ऐसा भी कहा जाता है कि राजकुमारी के कई अफेयर रहे जिनमें से दो लोग प्रमुख थे. गुलाम अली खान अजीजी अल सुल्तान और ईरानी कवि आरिफ काजविनी से उनके अफेयर की बात बतायी जाती है. राजकुमारी उस दौर की सबसे आधुनिक महिला मानी जाती थी. वह हिजाब उतारने वाली उस दौर की पहली महिला थी. वह वेस्टर्न कपड़े पहनती थी.

Advertisement