Nov 6, 2023, 19:00 IST

एक दिन महात्मा बुद्ध प्रवचन दे रहे थे, प्रवचन वालों में एक व्यक्ति ऐसा भी था जो बुद्ध की बातें बहुत ध्यान से सुनता था और..........

U

महात्मा बुद्ध से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं हैं, जिनमें जीवन को सुखी और सफल बनाने के सूत्र छिपे हैं। अगर इन सूत्रों को समझ लिया जाए और हम अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं। यहां जानिए बुद्ध से जुड़ा एक ऐसा प्रसंग, जिसमें उन्होंने निराशा से बचने का संदेश दिया है।

H

एक दिन महात्मा बुद्ध प्रवचन दे रहे थे। उनके प्रवचन सुनने काफी लोग आए हुए थे। सुनने वालों में एक व्यक्ति ऐसा भी था जो बुद्ध की बातें बहुत ध्यान से सुनता था और काफी दिनों से लगातार प्रवचन में आ भी रहा था। वह व्यक्ति सोच रहा था कि बुद्ध की बातें अच्छी हैं, लेकिन मेरे जीवन में सकारात्मक बदलाव नहीं आ रहा है।
बुद्ध ने प्रवचन में कहा कि जो लोग गुस्सा करते हैं, वे दूसरों से ज्यादा खुद का नुकसान करते हैं। जब गुस्से का उत्तर गुस्से से दिया जाता है तो बात और ज्यादा बिगड़ जाती है।
जैसे ही बुद्ध ने बातें कही तो वह व्यक्ति गुस्सा हो गया। उसने कहा कि मैं तो इतने दिनों से आपके प्रवचन सुन रहा हूं, लेकिन मुझे कोई लाभ ही नहीं हो रहा है। आप ही बताइए प्रवचन सुनने से कब और कैसे लाभ मिलेगा।
बुद्ध ने उस व्यक्ति की बातें ध्यान से सुनी। प्रवचन में बैठे सभी लोग भी उसकी बातें सुन रहे थे और सोच रहे थे कि अब बुद्ध क्या कहेंगे।
बुद्ध ने उस व्यक्ति से पूछा कि तुम्हारा घर कहां है? उस व्यक्ति ने बताया कि मैं श्रावस्ती में रहता हूं। बुद्ध ने फिर पूछा कि यहां से श्रावस्ती कितनी दूर है और यहां आने में समय कितना लगता है, यहां आते कैसे हो?
उस व्यक्ति ने दूरी, समय बताई और कहा कि मैं यहां तक पैदल आता हूं, कभी-कभी कोई सवारी भी ले लेता हूं।
बुद्ध ने पूछा कि क्या तुम यहां बैठे-बैठे अपने घर पहुंच सकते हो?
वह व्यक्ति बोला कि बैठे-बैठे तो नहीं पहुंच सकता, मुझे चलकर या सवारी लेकर जाना पड़ेगा।
बुद्ध बोले कि बस यही बात प्रवचन पर भी लागू होती है। जब तक तुम प्रवचन में बताई गई बातों को जीवन में नहीं उतारोगे, तब तक सफलता, सुख-शांति नहीं मिलेगी। जब तुम प्रवचन की बातों को समझोगे, विचार करोगे और अपने जीवन में उतारोगे, तब तुम्हें लाभ मिलेगा।
महात्मा बुद्ध का संदेश
इस प्रसंग में बुद्ध ने संदेश दिया है कि अगर हम असफल हो रहे हैं, तब भी हमें निराश नहीं होना चाहिए। अच्छी बातों को सिर्फ सुने नहीं, उन्हें अपने जीवन में भी उतारें, तभी जीवन में सुख-शांति और सफलता मिल सकती है।

Advertisement